चमोली जिले के ओली में गौरसौ बुग्याल क्षेत्र में 2 पर्यटको के शव मिलने की सूचना पर एसडीआरएफ तथा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम को उसी स्थान के लिए रवाना किया परंतु टीम से संपर्क ना होने के कारण पर्यटको की पहचान नहीं हो पा रही है पुलिस का कहना है कि जब तक टीम वापस नहीं आ जाती या उनसे संपर्क नहीं हो तब तक कुछ भी बताना मुश्किल है बता दें कि 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाने के उद्देश्य से यह पर्यटक ओली से काफी दूर गौरसो बुग्याल की तरफ चले गए। बताया जा रहा है कि चारों ओर से भारी बर्फ के चलते मौत का कारण ठंड हो सकता है।