राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कोलकाता के संगीतकार सरोज बाबा और गायकी माता के संगीत से आज हर की पौड़ी पर भक्ति वर्षा हुई कई देशों में अपने संगीत से शांति सद्भावना की अलख जगा कर वह पिछले कई वर्षों से हरिद्वार हर की पौड़ी पर मां गंगा के तट पर भक्ति संगीत की अलख जगा रहे हैं । सरोद बाबा और गायकी माता का कहना है कि शांति परियोजना के लिए उनका संगीत मानसिक उपचार और तनाव मुक्त करने वाली परियोजना के लिए है। वे 2019 में अफगानिस्तान काबुल का दौरा करने वाले आईसीसीआर के भारतीय सरकार के कलाकार के रूप में पूरे भारत में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिष्ठितऔर ऑरोवैली, परमार्थ, ब्रह्माकुमारी आश्रम, सोनी इंडिया जैसे बड़े मंचों पर संगीत की जोड़ी वृद्धाश्रम में प्रदर्शन करने और भारत को शिक्षित करने के लिए गरीब बच्चों को दान देने की सामाजिक परियोजनाओं में भी शामिल है ।
इस अवसर पर
गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ
सभापति कृष्ण कुमार शर्मा आशीष गुप्ता संजय बंसल नरोत्तम नायक सिद्धार्थ चक्रपाणि सुमित श्रीकुंज उज्जवल पंडित अवधेश कौशिक नितिन गौतम रमन वशिष्ठ विलोहित श्रीकुंज वंश गोयल आदि उपस्थित रहे