हरिद्वार :- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ज़िला हरिद्वार द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत वैभव ग्रैंड होटल सिंहद्वार हरिद्वार विधानसभा में नव मतदाता सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष शुभम मंडोला एवं जिला आई टी प्रभारी आदित्य प्रजापति के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने सभी युवा मतदाता को संबोधित करते हुए उन्हें उनके वोट की महत्त्वता समझाई। ज़िला अध्यक्ष संदीप गोयल ने युवाओं को भाजपा की विचार धारा एवं संगठन कार्य के बारे में बताया। युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष रावत ने भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों अवगत करवाया।प्रथम महापौर हरिद्वार मनोज गर्ग एवं जिला महामंत्री ने कहा कि मोदी सरकार पिछले 9 वर्षों मैं ऐतिहासिक काम कर चुकी है।ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रम भुल्लर और ज़िला महामंत्री दिपांशु शर्मा एवं अभिनव चौहान ने सभी नवमतदाताओं का धन्यवाद करते हुए उन्हें राष्ट्र हित मे अपना वोट देने को कहा।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, रुड़की प्रभारी युवा मोर्चा शुभम सिमटी ,प्रदेश प्रवक्ता तरुण चौहान, गढ़वाल संयोजक संजीव कुमार, प्रदेश मंत्री दिपांशु विधार्थी शर्मा,ज़िला उपाध्यक्ष नवजोत वालिया, ज़िला उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, जिला मंत्री अमन चौहान,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कपिल बालियान, तुशाकं भट्ट, अंकुश भाटिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सुमित लखेड़ा,निखिल भारद्वाज, दुर्गेश वर्मा, करन भारद्वाज, तुषार प्रजापति, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।