kan , , , 125
इससे पूर्व राज्यपाल का शान्तिकुंज परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया .
, , -अर्चना तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल ने शौर्य दीवार पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की .
, , ,
, , , इस पवित्र स्थान पर पहुंचना मेरा सौभाग्य है. मुझे प्रभु ने मौका दिया है. पुरूष 0 स्मरण वे हमारे लिये प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक हैं.
-19 ,
ने -बान-शान यह हमारे लिये प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि मैं प्रण करता हूं कि अपना हर पल राष्ट्र के प्रति लगाऊंगा. उन्होंने कहा कि हम सबके लिये राष्ट्र सर्वोपरि है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा प्राणों से भी बढ़कर है. अवसर
भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुये महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति उच्चादर्शों का ध्यान कराती है. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति को विश्व की प्राचीनतम संस्कृति का दर्जा मिला है. उन्होंने कहा कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है. मैं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देता हूं तथा यह विश्वविद्यालय हमारी संस्कृति को और भी ऊंचाईयों पर ले जायेगा. , उन्होेने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय आज भारतीय संस्कृति को जीवित रखने में सहायक हो रहा है तथा सामजिक दायित्वों के प्रति भी विश्वविद्यालय गंभीर है.
, , आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
सम्बोधित 0 के , उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम इस विश्वविद्यालय में भारत माता का मन्दिर भी प्रतिष्ठित करने जा रहे हैं .
0 कि , उन्होंने कहा कि अवतार कुछ अच्छा करने के लिये होता है . 18 125
-न्यूज
,
पर शंकर , 0 योगेन्द्र , 0एल0 , कुमार , 0पी0 कमलेश ,
Read Now: Slot Online