रोडी बेल वाला क्षेत्र से पुरानी सब्जी मंडी बिजली घर तक पुल बनाने की मांग को लेकर आज सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया
हरिद्वार आज मोती बाजार श्रवण नाथ बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के साथ पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रदर्शन के माध्यम से पुल की मांग को फिर से दोहराया इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि 15 नंबर बिजली घर को 2010 में लालजी वाला में स्थानांतरित कर दिया गया था परंतु इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई संजय चोपड़ा ने बताया कि जनहित में इस बिजली घर को हटाकर यहां पर पुल का निर्माण होना चाहिए जो की रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से मनसा देवी तक सीधा मार्ग बनता है और इससे स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा तथा शहर में लगने वाली जाम की स्थिति से भी सभी को निजात मिलेगी इस मौके पर श्रवण नाथ बाजार मोती बाजार के महामंत्री अनुज कोठियाल व राजेश खुराना ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार में साल भर लखी मेले आयोजित होते रहते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए मनसा देवी व चंडीदेवी जाने वाले यात्रियों को कठिनाई न हो इसके लिए पुल का निर्माण अति आवश्यक है
इस दौरान कार्यक्रम में दीपक शर्मा श्रवण नाथ बाजार के महामंत्री अनुज कोठियाल मोती बाजार से महामंत्री राजेश खुराना कुंवर सिंह मंडवाल संजीव दत्ता तेज प्रकाश साहू मनोज खुराना अजय कश्यप रामस्वरूप रतूड़ी कल्लू प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे