सुनीता प्रजापति ने किया आवेदन हरिद्वार से मेयर पद के लिए मांगा टिकट

पूर्व में भी सभासद रह चुकी हैं सुनीता प्रजापति

समर्थक बोले सुनीता ही मेयर पद की प्रबल दावेदार

हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए आज सुनीता प्रजापति ने भी अपनी दमदार देवदारी पेश कर दी है सुनीता प्रजापति अपने समर्थकों के साथ आज भाजपा कार्यालय पर पहुंची जहां पर उन्होंने जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सोपा। सुनीता प्रजापति पूर्व में भी ज्वालापुर पीठ बाजार से सभासद रह चुकी हैं और उनके पति सुनील प्रजापति भाजपा के ओबीसी मोर्चे के उपाध्यक्ष रहे हैं सुनील प्रजापति भाजपा में एक सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा कार्य करते आए हैं और हमेशा यह देखा गया है कि सुनील के कार्यालय पर अनेकों भाजपा नेता आते जाते रहते हैं उनकी साफ छवि व सरल स्वभाव के कारण वह सभी के प्रिय भी बने हुए हैं उनकी धर्मपत्नी सुनीता प्रजापति के मेयर पद पर दावेदारी से सभी समर्थकों तथा उनके साथियो में जोश और हर्ष की लहर है ।समर्थकों का कहना है की सुनीता प्रजापति को मेयर का टिकट मिलना चाहिए क्योंकि यही एकमात्र ऐसी महिला है जो की मेयर सेट को भारी मतों से जीत सकती हैं उन्हें नगर निगम में कार्य किस तरीके से करना है इस बात की पूरी जानकारी है ।पीठ बाजार ज्वालापुर की रहने वाली रजनी गुप्ता का कहना है की सुनीता प्रजापति बहुत ही सरल स्वभाव की है वह सभी के सुख-दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और उनके पति सुनील प्रजापति कोई भी कार्य करने के लिए लोगों के बीच हमेशा मौजूद रहते हैं राजीव नगर की रहने वाली कमला कश्यप बबली सुमन रीना शालिनी चौहान बीना शर्मा आदि ने सुनीता प्रजापति को मेयर के टिकट की प्रबल दावेदार बताया है । वही सुनीता प्रजापति ने कहा कि भाजपा ने अगर हरिद्वार की जनता का सेवा करने का मौका दिया तो वह हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और ज्वालापुर का जो क्षेत्र आज तक पिछड़ा हुआ तथा सुविधाओं से वंचित है वहां पर बिजली पानी सीवर जैसी मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान किया जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,पंडित अधीर कौशिक, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, संजीव चौधरी, ठाकुर वीरेंद्र सिंह गुलेरिया, सचिन चौधरी, अनिल चौहान, विनोद मिश्रा, मनोज ठाकुर, जॉली प्रजापति,विनोद कुमार,मनोज मेहता,कुलदीप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, संदीप प्रजापति, संदीप सिंघानिया, संजय मल्होत्रा, सुनील प्रजापति, राजकुमार खोबे, रेखा राठौड़, दयावती, उषा देवी, विशाखा, मंजू देवी, आदि मौजूद रहे।