माधव बेदी का फूलों से हुआ जोरदार स्वागत

हरिद्वार श्रवणनाथ मठ स्थित हाल में आज शहर व्यापार मंडल का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवा व्यापारी नेता माधव बेदी को हरिद्वार युवा व्यापार मंडल का शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।इस दौरान सभी व्यापारि नेताओं के साथ-साथ पार्षद हिमांशु गुप्ता ने माधव बेदी को बधाई देते हुए उनकी  प्रशंसा की और कहा कि माधव बेदी सच्ची लगन निष्ठा के साथ अपने पद का निर्वाह करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी नेता राजीव पराशर संजीव नैय्यर कैलाश केसवानी अनिल पुरी राहुल शर्मा मुरारी लाल गुप्ता अमन शर्मा नितिन गुप्ता बिट्टू पालीवाल विजय शर्मा आशु वर्मा राजेश खुराना मोहित गर्ग अनुज कोठियाल पंकज मित्तल राहुल दीक्षित दर्पण चढ़ा विपिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे