जोशीमठ के तपोवन के पास नीति मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । यह सूचना जैसे ही पुलिस को मिली भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद दिखाई दिया वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक व युवती बीते शनिवार को जोशीमठ व इसी इलाके में घूमते हुए दिखे थे घटना के बाद से युवक लापता है कार कर्नाटक बेंगलुरु के संतोष कुमार सेनापति के नाम से दर्ज बताई जा रही है पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है बाकी पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर पता चल जाएगी