हरिद्वार-: आज सी.डी.एस जनरल विपिन रावत के निधन पर गोविन्दपुरी के श्री गोविंदघाट पर टीम जीवन व श्री गोविंदघाट समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की व मौन धारण कर उनको श्रद्धाजंलि दी गयी ।
टीम जीवन के संरक्षक व हरिद्वार के पूर्व प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने सी.डी.एस जरनल विपिन रावत से जुड़ी यादों को साझा किया व उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। जरनल विपिन रावत को खोना देश के लिए एक बहुत बड़ी हानि है। मनोज गर्ग ने कहा कि देश की सेना में जोश भरने और सेना में भर्ती करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने पाकिस्तान के तिरछी टोपी के ब्यान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनरल बिपिन रावत ने अपने वक्त्व में कहा था कि पाकिस्तान को तिरछी टोपी वालों ने छटी का दूध याद दिला दिया था।
इस मौके पर कृष्णलाल शर्मा, प्रमोद शर्मा,विनित अग्रवाल, माधविक मित्तल,रविश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता,महावीर मित्तल, कपिल पाल,मोहित अरोड़ा, प्रतीक गुप्ता,सुभाष चंद, नमित गोयल,अश्वनी धीमान, वैभव कौशिक,सीएम अमन अरोड़ा,सीए अनमोल गर्ग, राजकमल शर्मा,प्रीत कमल सारस्वत,राजीव जोशी, प्रफुल्ल ध्यानी,डॉ गजेंद्र त्यागी,महेश धीमान,अशोक गुप्ता,डॉ अजय,दर्शन लाल शर्मा,जेके मोंगा,नृपाल चौधरी, सचिन बंसल,राजीव शर्मा, जगमोहन सिंह नेगी, कृष्णलाल शर्मा,एचसी कुकरेजा,विनोद शर्मा,एसएस राणा,अनिल गुप्ता,राहुल शर्मा, हितेश अग्रवाल,राहुल गुप्ता, आरपी पंत,अंकुर पालीवाल, अमित शर्मा,दीपक तालियान आदि शामिल हुए।