हरिद्वार: कुशा घाट मार्ग, श्रवण नाथ घाट स्थित 15 नंबर बिजली घर को हटाकर गंगा पर नए पुल के निर्माण को पुनः दोहराते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की हरिद्वार के नए विकास की योजनाओं में नए पुलों के निर्माण के साथ श्रवण नाथ घाट स्थित 15 नंबर बिजली घर का अमुक स्थान पर जनहित में पुल बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा चंडी देवी, मनसा देवी, हर की पौड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को लकी मेलों के दौरान जो कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उससे राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा 15 नंबर बिजली घर का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि बिजली घर लाल जी वाला में शिफ्ट किया जा चुका है बेकार पड़े अमुक स्थान पर पुल का निर्माण किया जाना न्याय संगत होगा।