हरिद्वार में नगर निगम का चुनाव अब पूरे जोरों शोरों पर है ऐसे में हर एक पार्टी प्रत्याशी व निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और अपनी अपनी कार्यशैली व किये हुए जनहित के कार्यों को भुनाने में लग गए हैं। इस नगर निगम चुनाव में मतदाता कभी प्रत्याशी को देखते हुए वोट करते हैं और कभी पार्टी को देखते हुए, यह ग्राफ कभी-कभी ऊपर नीचे भी हो जाता है आमतौर पर मतदाता प्रत्याशी को देखकर इसलिए वोट करते हैं कि वह उनके मोहल्ले या गली का ही प्रत्याशी होता है और अपनी बात उस तक पहुंचाना उन्हें आसान सा लगता है । ऐसे में अगर हम हरिद्वार के वार्ड नंबर 8 गऊघाट की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी हिमांशु आडवाणी चुनाव मैदान में उतरे हैं और कांग्रेस ने हिमांशु गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है यह दोनों प्रत्याशी अपने आप में सक्षम और राजनीति को अच्छी तरह से जानने व समझने वाले युवा है इन दोनों प्रत्याशियों के लिए राजनीति कोई नई बात नहीं है । जहां आडवाणी वार्ड में ही पढ़ने वाले मोती बाजार के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं और मोती बाजार तथा आसपास की कई इकाइयों में भी वह अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं आडवाणी अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं उनकी ताकत उनके दो भाई दीपक व लव आडवाणी माने जाते हैं जिनका सरल स्वभाव और मृदुभाषी होना सभी को बहुत प्रभावित करता है। हिमांशु आडवाणी के भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ विधायक मदन कौशिक से भी अच्छे संबंध माने जाते हैं । भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय शर्मा जो की विधायक मदन कौशिक के पारिवारिक सदस्य हैं ने भी इस वार्ड में डेरा डाला हुआ है अजय शर्मा वार्ड में अपनी अच्छी खासी पहचान के लिए जाने जाते हैं खासकर युवाओं में अपनी मजबूत पकड़ भी रखते हैं । अजय शर्मा ने वार्ड के सभी भाजपा नेताओं से आडवाणी को जीत दिलाने के लिए अपील की है
: हाल ही में बड़ी सब्जी मंडी चौक पर हुई जनसभा में भी हिमांशु आडवाणी ने अपने समर्थकों के साथ भारी जन समर्थन इकट्ठा किया इस दौरान उज्ज्वल पंडित संजय चोपड़ा पुरुषोत्तम शर्मा सुयश अग्रवाल विनीत जोली महेश गॉड के साथ-साथ विधायक मदन कौशिक ने भी हिमांशु आडवाणी को जितने के लिए अपील करी है।
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता जहां शहर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं और सभी वर्गों में उनका उठना बैठना है वही हिमांशु गुप्ता हंसमुख तेज तर्रार और साफ छवि का व्यक्तित्व रखते हैं समाज सेवा और धार्मिक आयोजनों में यह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं उनकी ताकत का स्रोत भी इनका परिवार ही माना जाता है जिसमें हिमांशु के पिता मुरारी लाल गुप्ता भाई नितिन व विपिन गुप्ता शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और सभी के दुख सुख में सबसे पहले खड़े नजर आते हैं हिमांशु गुप्ता का यह है एक प्लस पॉइंट जनता को साफ-साफ दिखाई दे रहा है और यही बात हिमांशु गुप्ता को और ज्यादा मजबूत बनाती है । वही हिमांशु गुप्ता को कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का आशीर्वाद भी मिल चुका है ओर वार्ड के ही बड़े नेता पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल का पूर्ण समर्थन है और उनकी भी प्रबल इच्छा रही कि हिमांशु गुप्ता को यहां से टिकट मिले और वह चुनाव लड़े। वही शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा ने भी हिमांशु गुप्ता को पूरा समर्थन दे रखा है अमन शर्मा व्यापारी नेता होने के साथ-साथ हर वर्ग में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं अमन शर्मा का साथ होना हिमांशु गुप्ता के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है
: कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग का यह गृह वार्ड है जो की पूर्व में पार्षद रह चुके हैं इसीलिए अमन गर्ग भी अपनी गृह वार्ड सीट पर पूरा जोर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता को जिताने में लगे हुए हैं
वही संजय पालीवाल रमन वशिष्ठ कपिल पाराशर अमन शर्मा आशीष प्रधान महेश जोशी चंद्रशेखर माधव बेदी राजीव पराशर संजय सैनी आदि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हिमांशु गुप्ता की जीत के लिए सभी से अपील कर रहे हैं