*रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक*
*रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का पुन सर्वे करें नगर निगम प्रशासन संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार*, ,फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी महेंद्र यादव सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना लिपिक शिवराज चौहान की संयुक्त उपस्थिति में सहायक आयुक्त के कार्यलय पर चली बैठक में नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापारियों पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण व उत्पीड़न की समस्या के निदान के साथ नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की मूलभूत सुविधाओं वह रोड़ी बेल वाला के महिला पिक वेंडिंग जोन को पुन स्थापना की मांग के साथ पूर्व में फेरी समिति के प्रस्ताव को क्रियान्वन किए जाने के विषयों को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व में 20मई को फेरी समिति की बैठक के प्रस्ताव के अनुसार रोड़ी बेल वाला के महिला पिक वेंडिंग जोन सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की पुन स्थापना कि मांग के साथ चलती फिरती हाथ ठेली के लाइसेंस परिचय पत्र प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग उत्तराखंड शासन फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार की जा रही है उन्होंने कहा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन रेलवे रोड भीमगोडा खड़खड़ी भूपतवाला रोड़ी बेल वाला न्यू सब्जी मंडी सराय रोड इत्यादि क्षेत्रों के नगर निगम प्रशासन द्वारा नए सिरे से सर्वे किए जाने थे लेकिन एक महीना बीत जाने के उपरांत अभी तक सर्वे की कार्रवाई नहीं की गई है जो की उत्तराखंड शासन पर नीति नियमावली का उल्लंघन है।
रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों को आश्वासन देते हुए सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी महेंद्र यादव ने कहा 17 जून को फेरी समिति के निर्णय के अनुसार संयुक्त कमेटी जिसमें लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग उत्तराखंड उत्तर प्रदेश रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन के साथ रोड़ी बेल वाला की महिला पिक वेंडिंग जोन का विकल्प मौके का निरीक्षण करते किया जाएगा उन्होंने कहा कि उसके उपरांत भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बैरियर बेंडिंग जोन को पुन स्थापना किए जाने की कार्रवाई को गति प्रदान की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि गंगा के घाटों के सभी पुलों को नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार अतिक्रमण मुक्त करते हुए (नोन) वेंडिंग जोन की सूचना पट्ट लगाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को किया जा चुके हैं।
लघु व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों को दोहराते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में कमल सिंह, सुनील कुकरेती ,फूल सिंह, लालचंद, विजय कुमार, भोला यादव,ओम प्रकाश, गजेंद्र सिंह, धर्मपाल ,उमेश सिंह, आजम अंसारी ,तस्लीम ,कुर्बान, फुरकान अहमद, विजय लक्ष्मी, सुनीता चौहान, कामिनी, सीमा ,कमल, मंजू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।