हरिद्वार कावड़ मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए आज पुलिस प्रशासन के साथ व्यापारियों की एक बैठक मोती बाजार चौक स्थित दादा बोदी होटल पर आयोजित की गई । जिसमें पुलिस प्रशासन की तरफ से सी ओ डीआर वर्मा ने मेले को संपन्न करने के लिए व्यापारियों से सहयोग और सुझाव की अपील करी।

इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजीव नय्यर ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि भीड़ वाले इलाकों में खाने पीने की रेडी ठेलिया बढ़ती जा रही है और उन पर रखी हुई गर्म तेल की कढ़ाई कभी भी विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से वह गर्म तेल की कढ़ाईयां जो भीड़ वाले इलाकों में रखी हुई है उन्हें हटवाने का सुझाव दिया । इसके अलावा संजीव नय्यर ने कहा की भीड़ के समय पर रामप्रसाद की गली से मनसा देवी वाले मार्ग को बंद कर दिया जाता है तथा गाऊ घाट कुशा घाट यह क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं इस पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है।

मेला सी ओ डी आर वर्मा ने कहा कि सभी सावन मेले में आए श्रद्धालु हमारे मेहमान है हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करके उन्हें शांति पूर्वक उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करनी है। उन्होंने कहा कि मेले में अपनी दुकानों पर रखे गए नए कर्मचारियों का सत्यापन जरूर करवाये और अपने वाहन को पार्किंग में हीं लगाये। इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील है। वार्ड के पार्षद ओर व्यापारी नेता हिमांशु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी पहले भी प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करते थे और अभी करते रहेंगे उन्होंने बताया कि सभी खाने-पीने की दुकानों पर रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए जिससे कि कोई विवाद की स्थिति ना बने और अपनी तेल से भरी गर्म कढ़ाईयों को दुकान के अंदर ही रखें जिससे किसी को कोई चोट ना पहुंचे इस दौरान व्यापारी नेता अनिल पुरी शहर महामंत्री अमन शर्मा आशु वर्मा मनोज खुराना पंकज मित्तल राजेश खुराना आदि व्यापारी नेता बैठक में मौजूद रहे