हरिद्वार में कावंड का मेला संपन्न होते ही शासन प्रशासन में राहत की सांस ली है परंतु हर साल की तरह इस बार भी कावड़ मेले के बाद हरिद्वार शहर में कूड़ा कचरा बहुत बड़ी तादात में दिखाई देने लगता है इसके लिए नगर निगम भारी मशक्कत कर रहा है

परंतु नगर निगम के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी सफाई करने की ठान ली है और इसी कड़ी में सबसे पहले हरिद्वार के वार्ड नंबर 8 से पार्षद हिमांशु गुप्ता ने अपनी एक टीम बनाकर सफाई व्यवस्था के लिए कमर कस ली है । हिमांशु गुप्ता का कहना है कि वार्ड नंबर 8 हमेशा साफ व स्वच्छ रहेगा इस बात की शपथ हमने ले रखी है आज हिमांशु गुप्ता की टीम अप्पर रोड मोती बाजार गऊघाट रामघाट आदि पूरे वार्ड में सफाई करती हुई जगह-जगह नजर आई इसी दौरान कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सफाई सर्वेक्षण में नगर निगम का रेंक गिर चुका है वह चाहे उत्तराखंड हो या नेशनल स्तर का रैंक हो हर जगह हरिद्वार नगर निगम पिछड़ रहा है। उन्होंने पार्षद हिमांशु गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि हिमांशु द्वारा जो युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है और सभी के लिए एक प्रेरणा वाला कार्य है इसके लिए पार्षद हिमांशु गुप्ता बधाई के पात्र हैं। इस दौरान उनके साथ युवा शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष माधव बेदी मोहित गर्ग आशु वर्मा राजेश खुराना भारत आदि मौजूद रहे ।