*हरिद्वार* आगामी कुंभ मेला 27 में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सुभाष घाट पर समस्त नगर निगम क्षेत्र के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भारी जनसंख्या में जन आक्रोश न्याय रैली में सम्मिलित हुए रैली का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जन आक्रोश न्याय रैली बड़ा बाजार, मोती बाजार, राम बाजार ,भल्ला रोड ,अप्पर रोड, होते हुए बाल्मीकि चौक पर पहुँच लघु व्यापारियों की सभा आयोजित की गई रैली के माध्यम से ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार ऐसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को आगामी कुंभ मेला 27 में व्यवस्थित किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पूर्व मे महाकुंभ मेला 21 में मेला प्रशासन द्वारा नगर निगम को निर्देशित समस्त मेला क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की गई थी इसी के दृष्टिगत आगामी कुंभ मेला 27 में सभी सार्वजनिक स्थलों पर वह अखाड़े के नजदीक फुटकर फ्रूट सब्जी व भोजनालय के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किए जाने से नयी व्यवस्था का जन्म होगा और आगामी कुंभ मेला 27 में एक साफ़ सूत्रीय व्यवस्था भी स्थापित होगी उन्होंने कहा शीघ्र ही यदि मेला प्रशासन द्वारा लघु व्यापारियों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो यह जन आक्रोश न्याय रैली आगे भी जारी रखी जाएगी

कुंभ मेला 27 में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग के साथ जन आक्रोश न्याय रैली को संबोधित करते संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष राजकुमार, मनोज मंडल, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना, शिव चौहान, शुभम सैनी ,राजू जैन ,महेंद्र सैनी, शिवकुमार, मोनू तोमर, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप ,मोहनलाल ,फूलसिंह ,सुनील कुकरेती, ओम प्रकाश भाटिया, रणवीर चौधरी, नीतिश अग्रवाल,धर्मपाल, चंदन सिंह, मोहनलाल ,ओमप्रकाश कल्याण, सचिन राजपूत, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र, श्रीमती पूनम माखन ,पुष्पा दास, सुनीता चौहान, मंजू पाल ,सीमा ,माया देवी आदि ने संबोधित किया और भारी भारी संख्या में लघु व्यापारी शामिल हुए।