मेयर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेयर किरन जैसल ने भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियर तक रेलवे लाइन की ओर बनाए गए वेंडिंग जोन के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स को क्यॉस्क की चाबियाँ सौंपीं। इस अवसर पर लाभार्थियों लघु व्यापारियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।
कार्यक्रम के दौरान लघु व्यापारी कुंवर सिंह मंडवाल, चेतन देव गुप्ता, हर्षवर्धन, अनीश अंसारी, राकेश गुप्ता, संजय मांझी, जितेन्द्र कुमार, सभापति सिंह, ब्रिजेश और नीरज कुमार कुल दस को विधिवत क्यॉस्क की चाबी सौंपी गयी। लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को अब व्यवस्थित और सुरक्षित स्थान पर रोजगार करने का अवसर मिलेगा। मेयर किरन जैसल ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध कराना है। वेंडिंग जोन बनने से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि वेंडर्स को भी स्थायित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी चरणबद्ध तरीके से अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे।लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मेयर का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम छोटे व्यापारियों के हित में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि दुकान मिलने से वेंडर्स को पहचान, सुरक्षा और नियमित आय का साधन मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, पार्षद निशा पुंडीर, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
