देश विदेश से बद्रीनाथ धाम सहित चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आज एक और अच्छी खबर है,चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ अब चार्टेड हेली सेवा भी शुरू हो गई है।अब तीर्थ यात्रियों को कोविद् नियमो के साथ चार्टर चौपर से बद्री केदार दर्शन की अभिलाषा पूरी हो गई है,बहुत जल्द डेली बद्री केदार हेली सेवा भी चालू हो जायेगी रविवार को सीजन की पहली उड़ान के तहत हरिद्वार पतंजलि के 6 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम पहुंचे

हेली कंपनी श्री ऐशोसिएट के आलोक मेहता के अनुसार आज से चार्टेड हेली सेवा की शुरुवात कर ली गई है। जल्द अन्य हेली कंपनियां भी इस सेवा का लाभ लेगी और मौसम अनुकूल रहा तो अब प्रतिदिन यह सेवा जारी रहेगी।