हरिद्वार मोती बाजार क्षेत्र के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों को पिछले कई महीनो से सीवर लाइन के गंदे पानी से जूझना पड़ रहा था जिसका मुख्य कारण यह था कि अपर रोड से एक सीवर लाइन चौक हो गई थी जिसके कारण सीवर लाइन का सारा पानी बड़ी सब्जी मंडी मोती बाजार में बह रहा था मोती बाजार के अध्यक्ष आशु वर्मा ने इस बारे में जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया । जिसको लेकर आज जलसंस्थान के कर्मी राकेश कुमार के साथ उनकी टीम ने सीवर लाइन को चेक करा तो पता चला कि अपर रोड पर एक लाइन चौक हो रखी है उन्होंने तत्काल गाड़ी बुलाकर उसे खुलवाने का काम किया। व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग ने बताया कि कई महीनो से सीवर लाइन का पानी सड़कों पर बह रह उसी जगह उनकी भी दुकान है जिस समय सीवर लाइन का पानी ओवरफ्लो होता था तो बदबू के मारे यहां पर बैठना मुश्किल हो जाता था जिसे आज ठीक कर दिया गया है।
