मुख्यमंत्री धामी ने देर रात हरक सिंह रावत से बात की। कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक हरक की नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत को मना लिया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार हरक सिंह रावत नाराज नहीं हैं और इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता। इस दौरान डा रावत की पार्टी के केंद्रीय नेताओं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कराई गई। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार मेडिकल कालेज के जल्द शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने इस्तीफे की धमकी देकर कैबिनेट बैठक छोड़ दी थी।
लंबे समय से हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने कई बार सरकार के सामने ये मुद्दा उठाया था। लेकिन क्योंकि उनकी इस मांग को पूरी नहीं किया गया। तो इस बात को लेकर वह उत्तराखंड सरकार से नाराज चल रहे थे ।