हरिद्वार-नजीबाबाद हाइवे के गेंड़ीखाता चौक पर सोमवार को अनियंत्रित डंपर की चपेट में बाइक के आने के कारण बाइक सवार व उसके मासूम बेटे की अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।पुलिस द्वारा डंपर को कब्जे में ले लिया गया परन्तु मौके से डंपर का चालक फरार हो गया ।
श्यामपुर पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जाहुल निवासी ग्राम सिगरो थाना किरतपुर बिजनौर के रूप में हुई। जाहूल रवासन नदी में मजदूरी करता था। घरेलू कार्य की वजह से अपने बच्चे के साथ घर वापस जा रहा था तभी खनन के डंपर ने नियंत्रण खोकर जाहुल की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया । जिसमे जाहुल व उसका पाँच का बेटा आकिब की इलाज की दौरान मृत्यु हो गयी।
थानाध्यक्ष अनिल चौहान श्यामपुर ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है। व परिजनों को सूचित कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक की तलाश भी की जा रही है।
स्थानीय लोगो के अनुसार खनन के डंपरों की वजह से मौत मंडराती नजर आती हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी लापरवाही का आरोप स्थानीय लोगो द्वारा लगाया जा रहा है।