हरिद्वार लालढांग मीठी बेरी के रहने वाले सचिन सैनी ने हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके मीठी बेरी लालढांग का नाम रोशन कर दिया जनपद के लघु एवं सीमांत कृषक विभाग में सचिन सैनी को इंटरनेशनल मिलेट फेस्टिवल में ₹5000 का इनाम देकर नवाजा गया। लाला ओमप्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कॉलेज के हाई स्कूल उत्तराखंड बोर्ड 2020 में 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए सचिन सैनी को यह पुरस्कार मिला।सचिन का सपना है कि वह आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनकर अपने देश की सेवा करना चाहता है।