आज हरिद्वार के दौरे पर आए यशपाल आर्य ने मंगलौर में विधायक काजी निजामुद्दीन के द्वारा आयोजित की गई एक रैली में सम्मिलित हुए । उसके बाद वह सीधा हरिद्वार जयराम आश्रम पहुंचे जयराम आश्रम के महाराज ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से मिलने के बाद उन्होंने आश्रम में पत्रकारों से मुलाकात कर कहा की भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आने वाले बहुत सारे लोग तैयार बैठे हैं भाजपा में लोगों को अब घुटन महसूस होने लगी है। यशपाल आर्य ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बोलते हुए कहा कि जब मेरे ऊपर हमला हुआ तब पुलिस थाना भी पास ही में था, उसके बाद भी हमारी एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य किसी भी दौड़ में नहीं है और अब जनता ही तय करेगी कि किसको कितनी सीटें मिलती हैं।