लक्सर से विधानसभा चुनाव मैं अपनी दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा ने आज एक साक्षात्कार में बताया कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह लक्सर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि दो बार के विधायक रहे संजय गुप्ता ने क्षेत्र का कोई भी विकास नहीं किया आज भी अंतिम क्रिया कर्म के लिए कई गांव में श्मशान घाट नहीं है स्वास्थ्य व शिक्षा की बात करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में ना तो कोई अच्छा अस्पताल है ना ही अच्छा कॉलेज आज भी लक्सर क्षेत्र में परिवहन की बहुत कमी है जिससे कि क्षेत्रवासियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है संजय शर्मा ने कहा कि गर्ल्स हाई एजुकेशन सेंटर बनवाया जाएगा आज भी अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए मेरठ और देहरादून भागना पड़ता है तो लक्सर क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनाई जाएंगी , युवाओं के लिए खेल स्टेडियम तथा सिडकुल की स्थापना करवाई जाएगी। संजय शर्मा ने बताया कि वह कई सालों से लगातार लक्सर क्षेत्र वासियों के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं इसी के साथ ही उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर रखा है जिसके तहत वह कई गांव गांव में जाकर लोगों से मिल चुके हैं।