ऋषिकेश:- उड़ीसा की युवती हत्याकांड का 47 दिन बाद पर्दाफाश हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की गला घोटकर हत्या की गई थी।हत्याकांड के शक आधार पर पूछताछ के लिए ऋषिकेश पुलिस युवती के पति को लेने बलिया उत्तरप्रदेश रवाना हो गयी हैं।
9दिसम्बर को आई डी पी एल ऋषिकेश कृष्णानगर तिराहे के पास एक जंगल मे युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।महिला के पास मिले टिकट व उसके फोन से मिले नम्बर पर सम्पर्क के बाद मृतका की पहचान आरती भुई पुत्री रविन्द्र भुई निवासी अड़क्का,उड़ीसा के रूप में हुई।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरती ने दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गयी थी।आरती के पिता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आरती सिडकुल स्थित एक कम्पनी में काम करती थी।आरती और उसके पति के रिश्तों के बारे में परिवार ने कुछ नही बताया।परिवार के परिजनों द्वारा मृतका का शव लेने आने से भी इनकार कर दिया गया था।
आरती की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। मामले में दर्ज मुकदमे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ दी गई है। पूरे मामले में आरती भुई के पति संजय भारद्वाज की भूमिका संदिग्ध है। संजय इस समय उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित अपने घर पर हैं। पुलिस की एक टीम को उसे लाने के लिए बलिया भेजा गया है। आरती के पति से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।