हरिद्वार मोती बाजार व्यापार मंडल ने पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम को जिले तथा शहर व्यापार मंडल के सानिध्य में शपथ ग्रहण करी कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा तथा संचालन सुयश अग्रवाल ने किया इस दौरान व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने अध्यक्ष आशु वर्मा महामंत्री माधव बेदी तथा कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग को गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में व्यापारियों का इतिहास बताए हुए व्यापारी नेता प्रत्यूष मणि गर्ग ने बताया की व्यापार मंडल कब और किन स्थितियों में बनाया गया उन्होंने व्यापार मंडल के सबसे पहले नेता चरणदास सहगल का जिक्र करते हुए कहा कि वह अकेले ही ऐसे नेता थे जो व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ा करते थे। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पॉड कार चलाने का निर्णय जब अधिकारियो द्वारा लिया जा रहा था तब मैंने उसका विरोध किया जिसका मुख्य कारण था कि पॉड कार की वजह से हरिद्वार के व्यवसाय पर बहुत बड़ा असर पड़ता उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को साथ में मिलकर इस का विरोध करना चाहिए। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में आए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी ने बताया कि सारा व्यापार आज ऋषिकेश की तरफ मुड़ चुका है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन आज ऋषिकेश में बन चुका है और अब धीरे धीरे सभी काम हरिद्वार से बाहर चले गए तो हरिद्वार के व्यवसाय पर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा।
जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा के सभी व्यापारियों को मिलकर व्यापार को बचाना है अगर हमने व्यापार को बचाने के लिए जल्दी कदम नहीं उठाया तो हम हमेशा दोषी कहलाएंगे उन्होंने कहा कि आज किसी भी तीर्थ स्थल पर चले जाओ वहां पर कोई भी किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं है परंतु हरिद्वार में जब तीर्थयात्री श्रद्धालु आता है तो उसे करोना का डर दिखाकर बेहद परेशान किया जाता है। जबकि पूरे देश में अब कहीं भी कोई चेकिंग नहीं चल रही है
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में हिमांशु अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश गुप्ता आशुतोष गोस्वामी अनुराग अग्रवाल राहुल वशिष्ठ दर्पण चड्ढा अजय आहूजा को उपाध्यक्ष तथा आकाश बंसल संगठन मंत्री नवीन अग्रवाल संयुक्त मंत्री संजय बंसल मीडिया प्रभारी साहिल अरोड़ा सह कोषाध्यक्ष सचिन गोयल तुषार अरोड़ा पुलकित कुकरेजा अमित गुप्ता मंत्री तथा कार्यकारिणी सदस्य राघव सिंगल आकाश सिखोल अभिषेक जैन आशु अरोड़ा शुभम दीवान ऋषभ रोहिल्ला विपुल सहगल संजय कोठियाल इंद्रजीत ठाकुर अनमोल वर्मा वैभव मेहता शैंकी गुप्ता लव आडवाणी आदि रहे ।
कार्यक्रम के अंत में व्यापार मंडल के सभी बुजुर्गों को कार्यकारिणी द्वारा फूल माला तथा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शहर की मेयर अनीता शर्मा, वार्ड की पार्षद मंजू गर्ग, व्यापारी नेता कैलाश केसवानी, सुरेश गुलाटी, कमल बृजवासी, प्रदीप कालरा, सचिंद्र झा, सूरज गुप्ता, राजेश खुराना, सतीश वर्मा, संजय सैनी, सनी चोपड़ा, सुभाष घई, संजय भारद्वाज,श्री कृष्ण खन्ना, शलभ मित्तल, कृष्ण चंद शर्मा,राकेश अग्रवाल, विपिन गुप्ता,अजीत सिंह, महेश दास अग्रवाल, पूनम भगत, पंडित मधुर मोहन, आदि उपस्थित रहे।