धर्मनगरी हरिद्वार में माँ गंगा के पावन धरा हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा हरिद्वार के द्वारा गंगा महोत्सव भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को कार्यक्रम में पहुंचे प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। हर की पौड़ी के मालवीय घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भजन संध्या का जमकर लुत्फ उठाया देर रात तक चले कार्यक्रम में कलाकारों के साथ लोग भी खूब थिरकते नजर आए। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया है। गंगा सभा की ओर से आगे भी इससे भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।वही कन्हैया मित्तल ने भी माँ गंगा के पावन तट पर सन्तो व पुरोहितों से आशीर्वाद प्राप्त किया।