*हरिद्वार 27 जून,* फुटपाथ के रेडी पटरी के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा चयनित वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक, सेक्टर 2 बेरियल के प्रांगण में स्थानीय लघु व्यापारियों की एक आम सभा आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे, आम सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता रवि अरोड़ा ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया। आम सभा में तय किया गया आगामी 15 जुलाई तक नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सभी 15 वेंडिंग जोनों में स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों को जागरूक कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लघु व्यापारियों को जागरूक कर जन समर्थन अभियान चलाये जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा अक्टूबर वर्ष 2021 में सेक्टर टू बैरियल से भगत सिंह चौक तक लगभग 200 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से न्यू स्मार्ट बाजार के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के साथ अनुबंध किया जा चुका है वही स्थानीय रेडी पटरी के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का सर्वे भी किया जा चुका है लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से वेंडिंग जोन बनाए जाने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहां भगत सिंह चौक सेक्टर- टू बेरियल, पुल जटवाड़ा दोनों वेंडिंग जोन का सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा कर शीघ्र ही मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने चाहिए ताकि फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ लक्ष्य पूर्ति के साथ दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष के माध्यम से दोहराते रहेंगे।
लघु व्यापारियों की आम सभा में अपने विचार व्यक्त करते लघु व्यापारी नेता लाल चंद गुप्ता, अरविंद पाल, विकास कुमार सक्सेना, रणवीर सिंह, जय भगवान, प्रशांत राय, राजपाल, आकाश चौहान, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कश्यप, अनूप सिंह, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, अकबर खान, आजम अंसारी, विजेंद्र चौधरी, चुन्नू चौधरी, श्रीमती रजनी देवी, श्रीमती आशा शर्मा, सुनीता भारद्वाज, मंजू देवी, कामिनी मिश्रा आदि ने मुख्य रूप से संबोधन किया।