हरिद्वार:- डीपीएस रानीपुर के कक्षा बारहवीं के छात्र शिवांश बर्थवाल ने 96 प्रतिशत नम्बर लाकर अपने स्कूल व परिवार का नाम रौशन किया डीपीएस रानीपुर के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। जिसमे शिवांश ने 500 अंक में से 480 अंक प्राप्त किये।परिवार में पिता ब्रज मोहन बर्थवाल व माता सरिता बर्थवाल भी बेटे के इस शानदार प्रदर्शन पर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। परिवार में बेटे के इस शानदार प्रदर्शन से खुशी का माहौल है।