*हरिद्वार 21 सितंबर,* अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा की अगुवाई में निरंजनी अखाड़ा के समीप गणेश घाट में माँ गंगा के तट पर मौन रखकर अपने श्रद्धा – सुमन अर्पित करते हुए स्वर्गीय नरेंद्र गिरी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए माँ गंगा से प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज के निधन से सभी सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को गहरा दुख पहुँचा है, नरेंद्र गिरी महाराज ने हमेशा हरिद्वार उत्तराखंड के विकास व हिंदुत्व को जगाने के लिए वह अहम भूमिका निभाते रहे है। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संयुक्त रूप से नरेंद्र गिरी महाराज की रहस्यमयी मृत्य की सीबीआई जांच कराये जाना न्यायपूर्ण होगा, ताकि साधु समाज व देश दुनिया के सामने सचाई उजागर हो सके।
माँ गंगा के समीप अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, स्वर्गीय नरेंद्र गिरी महाराज को अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित करते में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में सतपाल सिंह, धर्मशाला रक्षा समिति की सभापति पंडित चंद्रप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र पाल, मनोज मंडल, जयसिंह बिष्ट, राम किशोर, ओमप्रकाश, राजाराम पाल, अरुण अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।