हरिद्वार: श्री श्याम परिवार मंडल ट्रस्ट के सौजन्य से 7 जनवरी 2023 को शाम 7 बजे से खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या होने जा रही हैं,जिसमे भजन प्रवाहक विजय गोयल (हरिद्वार),आकांक्षा मित्तल (बिजनौर), हर्षित गोयल (हरिद्वार), नरेश शुभम (खतौली) की मधुर वाणी द्वारा भजन संध्या में बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा। श्री श्याम परिवार मंडल मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार आने वाले कुछ समय बाद एक भव्य भजन संध्या भी आयोजित करने जा रहा है जिसके बारे में बहुत जल्द मन्दिर द्वारा घोषणा कर दी जाएगी और समय समय पर भी मंदिर व भक्तों के घर पर कीर्तन करता है। हर ग्यारस (एकादशी) के दिन श्री खाटू श्याम मंदिर गणेशपुरम में बाबा का कीर्तन किया जाता है।अब बाबा के भक्त 7 जनवरी को रामलीला भवन कनखल चौक बाजार में बाबा की भजन संध्या करने जा रहे हैं। और सभी भक्तों से अपेक्षा है की सभी बाबा के इस सुंदर भजन संध्या के आयोजन में तन मन और धन से सेवा कर बाबा श्याम के नाम का गुणगान करेंगे।