हरिद्वार शहर की सड़कों पर बहुत समय बाद भारी भीड़ के साथ हाइवे जाम रहे । फोर लाइन सड़के और फ्लाईओवर भी आज काम आते नही दिखे यात्रियों की भारी भीड़ आने का मुख्य कारण चारधाम यात्रा और शनिवार और रविवार का अवकाश भी है क्योंकि दिल्ली और हरियाणा से बहुत से लोग साप्ताहिक अवकाश के दौरान हरिद्वार की और छुट्टी मनाने के लिए प्रस्थान कर लेते है । कुछ जगह पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नही दिखी पंतद्वीप पार्किंग तक भारी जाम से लोगो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ जगह तो एम्बुलेंस तक को निकलने का रास्ता नही मिल पा रहा था जिस कारण एम्बुलेंस में मौजूद मरीज की भी जान पर बन रही थी। धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ में भी ऐसा जाम नहीं हुआ मगर आज हरिद्वार में हाइवे पर भारी जाम देखने को मिला जिससे घण्टो घण्टो धूप में लोग हाइवे पर फसे रहे।