*उत्तराखंड राज्य रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में पार्षद बने अमित कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का लिया आशीर्वाद।*

*अमित कुमार पार्षद के रूप में अपनी सचिन निष्ठा के साथ रेहड़ी पटरी वालों का प्रतिनिधित्व करेंगे: संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार,* रुड़की नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 1 से लघु व्यापार एसो. के नगर संयोजक अमित कुमार ने रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करा कर शपथ ग्रहण के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के कार्यालय कंधारी धर्मशाला पहुंचकर फूल माला पहनकर मिठाई बाटकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का आशीर्वाद लिया। उत्तराखंड निकाय चुनाव में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों के रूप में अमित कुमार पूरे राज्य में पहले जीतने वाले प्रत्याशी बने।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रुड़की नगर निगम में लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में पार्षद बने अमित कुमार को बधाई देते हुए संजय चोपड़ा ने कहा अमित कुमार पार्षद के रूप में अपनी सच्ची निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए रुड़की नगर के समस्त रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के निदान व उनके उत्पीड़न व शोषण की लड़ाई को रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक में जोरदार तरीके से उठाते हुए रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए संघर्ष करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

रुड़की वार्ड नंबर 1 से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के सहयोग से पार्षद बने लघु व्यापारी नेता अमित कुमार ने कहा काफी समय से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहे थे लेकिन शासन- प्रशासन की उपेक्षा की वजह से रुड़की नगर निगम द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के पूर्व से चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन को संचालित किया जाना मेरी प्राथमिकता होगी।

प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के कार्यालय पर पार्षद अमित कुमार के साथ सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जमशेद अली, बाबू शकील अहमद, अशोक कुमार, राशिद अली, शाहनवाज खान, मुकेश वर्मा, सूरज सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।