‍हरिद्वार(संजय बंसल)रेडी पटरी फेरी टोकरी हाथ ठेली फुटपाथ के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में न्यू स्मार्ट स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में कोविड-19 20- 21 के दौरान आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए कोरोना काल के दौरान रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के जागरूक अभियान के दौरान सेवा कर रहे 11 स्ट्रीट वेंडर्स कोरोना सेवा योद्धाओ को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना काल के दौरान रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह समर्पण भाव से किया है, तमाम रेडी पटरी के कारोबारी लघु व्यापारियों को भी कोरोना से बचाव के जागरूक अभियान में अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए सामाजिक रुप से जिस प्रकार से जनता के बीच में रहकर एक सच्चे देशभक्त की भांति सामाजिक सेवा की है ऐसे कोरोना सेवा योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी को सामाजिक रुप से आम जनता के संरक्षण की दरकार रहती है फिर भी बहुत से क्षेत्रों में कोरोना काल के दौरान जनता के बीच में रहकर अपने कारोबार संचालित कर मिसाल पैदा करने वाले तमाम कोरोना फाइटर लघु व्यापारियों को सम्मानित करने का दौर जारी रहेगा।

कोरोना सेवा योद्धाओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित करते संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संयुक्त रूप से ओमप्रकाश भाटिया, दिलीप कुमार गुप्ता, पंडित मनीष शर्मा, प्रभात चौधरी, मोहनलाल, सतपाल सिंह, ठाकुर जय सिंह बिष्ट, राजेंद्र पाल, मंजू देवी पाल, सुनीता चौहान आदि को सम्मानित किया गया।