*सभी सात बिंदुओं की सहमति के साथ नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में फेरी समिति की बैठक संपन्न*
*सभी सार्वजनिक स्थलों पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के सर्वे की कार्रवाई के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए हैं संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार* नगर निगम क्षेत्र में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी 60 वार्डों में वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए हरिद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम फेरी समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में चार नए वेंडिंग जोन जिसमें पुल जटवाड़ा जाटेश्वर महादेव मंदिर के सामने दूसरा दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के नजदीक तीसरा पंतदीप पार्किंग चौथा दूधाधारी नेशनल हाईवे के पुल के नीचे वेंडिंग जोन सभी संबंधित विभागों की सहमति से चयनित किए गए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया सभी घोषित किए गए नौ वेंडिंग जोन में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ताई के पालन के साथ नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के स्थित वेंडर्स को आगामी 30 अक्टूबर तक विक्रय प्रमाण पत्र लाइसेंस निर्गत करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा फेरी समिति के सदस्यों की सहमति के साथ नगर निगम क्षेत्र में नए वेंडिंग जोन बनाए जाने की कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है आगामी फेरी समिति की बैठक से पहले चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन के मैप तैयार किए जाएं और सभी नो वेंडिंग जोन को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने की कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2018 के सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस विक्रय प्रमाण पत्र जारी किए जाने की कार्रवाई आगामी 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी उन्होंने यह भी कहा संचालित किया जा रहे वेंडिंग जोन में अगर किसी प्रकार की भी अनियमिताएं लाभार्थियों द्वारा पाई गई तो उनके लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई के साथ अयोग्य घोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा फेरी समिति की बैठक में सात बिंदुओं पर पुलिस प्रशासन सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूड द्वारा नगर निगम अन्य विभागों की सहमति के साथ अभी चार और नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं और पूर्व से संचालित हो रहे सभी वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं के साथ सौंदर्यकरण के कार्य भी किए जाने के प्रस्ताव भी किए गए हैं उन्होंने कहा अभी तीन श्रेणी जिसमें चलती फिरती हाथ ठेली स्थिर वेडिंग जोन और साप्ताहिक बाजार इन सभी श्रेणी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस निर्गत किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है उन्होंने कहा सभी सार्वजनिक स्थलों का सर्वे किए जाने की कार्रवाई भी किए जाने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए हैं।
नगर निगम प्रशासन द्वारा आयोजित की गई शनिवार देर शाम आयोजित की गई फेरी समिति की बैठक में फेरी समिति प्रभारी अधिकारी महेंद्र यादव नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला लिपिक शिव प्रकाश चौहान पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि अधिकारी पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग नगर निगम निर्माण विभाग फेरी समिति सदस्य राजकुमार, कमल सिंह, सुमन गुप्ता, आशा देवी, तस्लीम अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।