*हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा दूसरे चरण में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को कारोबारी लाइसेंस में परिचय पत्र आवटित किए गए*

*मेयर किरण जैसल के सार्थक प्रयास से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार का मिल रहा है संरक्षण संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार* उत्तराखंड शासन नगरी फेरी नीति नियमावली कें नियम अनुसार पूर्व में फेरी समिति की बैठक के प्रस्ताव को किर्यांवित् करते ही लघु व्यापार ऐसो. के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में मेयर किरण जैसल के कार्यालय पर उतरी हरिद्वार भीम गोडा खड़खड़ी भुपतवाला पंतदीप पार्किंग पावन धाम इत्यादि क्षेत्रों के स्थानीय सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को दूसरे चरण में विक्रिया प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा आवटित किए गए।

इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के नियम अनुसार रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वर्ष 2018 के सर्वे सूची में सम्मिलित सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को दूसरे चरण के उतरी हरिद्वार के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन की ओर से विक्रय प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाईसेंस आवटित किए गए हैं आगामी कुंभ मेला 2027 की विकास योजनो मे रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापारी ऐसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार मेयर श्रीमती किरण जैसल के सार्थक प्रयास से रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में भीमगोड़ा खड़खड़ी भूपतवाला पंतदीप पार्किंग पावन धाम रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को विक्रय प्रमाण परिचय पत्र लाईसेंस नगर निगम प्रशासन की ओर से मुहिया कराया जाना एक सार्थक प्रक्रिया है।

मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा विक्रय प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस वितरण के दौरान नगर निगम प्रशासन की और से सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव लिपिक शिव प्रकाश चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे कारोबारी लाईसेंस प्राप्त करते लाभार्थियों मे सरवन कुमार ,मदन गोपाल गुप्ता, वीरेंद्र चौहान ,अरविंद चौहान , राहुल कश्यप, राकेश कुमार, महेश शर्मा, हंसराज अरोरा, हरे कृष्णा ,रामू ,शिव कुमार ,बाबूराम कश्यप, किशन कश्यप ,कमल सिंह ,अनुज त्रिवेदी ,आजम अंसारी, विजय भोला यादव ,अनीता, पूनम, सुनीता, आशा ,सुमन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।