फिल्म अभिनेता गोविंदा को गोली लगने से बॉलीवुड के साथ-साथ उनके फैंस में भी हड़कंप मच गया । मामला मंगलवार सुबह 4:45 का है जब गोविंदा किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता जा रहे थे उसे दौरान अलमारी में रिवाल्वर रखते समय वह हाथ से छूटकर जमीन पर गिर पड़ी और गोली चल गई जिससे गोविंदा के पैर में गोली लग गयी । गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद सभी लोग दौड़े दौड़े आए और उन्हें किर्स्टी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है।  वहीं पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह गोविंद कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे थे और उसी दौरान उनके हाथ से रिवाल्वर छूट कर जमीन पर गिर पड़ी जिससे गोविंदा के बाएं पैर में गोली लग गई परंतु अब वह खतरे से बाहर है गोविंदा ने किसी के भी खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस भी बहुत परेशान नजर आ रहे हैं और वह उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।।