महानगर युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी के संयोजन में मशाल जुलूस निकाल कर नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया !!
*पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी* ने कहा हरिद्वार में अगर किसी चीज का विकास हुआ है तो उसका नाम है नशा नशा प्रत्येक गली में प्रत्येक मोहल्ले में अवैध रूप से बेचने का काम भाजपा के संरक्षक में हुआ है नशे के ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी के विधायक के लोग हैं हरिद्वार के युवाओं ने इस बार मन बना लिया है कि भाजपा के विधायक को यहां से हराकर नशे के खिलाफ बिगुल बजाने का काम हरिद्वार का युवा करेगा !!
*महानगर अध्यक्ष* आकाश भाटी एवं *विधानसभा अध्यक्ष* नितिन तेश्वर ने कहा क्या हरिद्वार देवभूमि तीर्थ नगरी है हरिद्वार के अंदर लगातार पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा अवैध नशे का कारोबार बढ़ा है युवा कांग्रेस ने नशे के खिलाफ यह मुहिम चलाकर पूरे हरिद्वार के अंदर गली मोहल्लों में धरने प्रदर्शन भाजपा के ठेकेदारों के खिलाफ करने युवा कांग्रेस करेगी पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी जी के संयोजन में आज तमाम युवा साथियों ने उत्तरी हरिद्वार में इस मुहिम की पहल की और निश्चित रूप से जिस प्रकार हमें युवाओं का समर्थन मिला हम सब मिलकर नशे के खिलाफ भाजपा के विधायक को हरिद्वार में 2022 से हराने का काम करेंगे !!
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अमन गर्ग पार्षद कैलाश भट्ट बलराम गिरी कड़क तरुण व्यास नीरज साहू राजेंद्र कश्यप संदीप चौधरी भारत गिरी अजय गिरी प्रशांत शर्मा विमल वशिष्ठ पार्षद महावीर वशिष्ठ आशीष भारद्वाज ऋषभ महंत शिवानंद महंत रोहित नेगी संदीप भट्ट मोहित पांडे शुभम जोशी पवन शर्मा मधुकांत गिरी ऋषभ गिरी विकास कुमार रजत जैन हनी अग्रवाल अक्षय कुमार खुशीराम रतूड़ी अमन यादव हेमंत चंचल विष्णु पांडे गौरव पाल सत्यम प्रजापति राकेश कश्यप दीपक पांडे मनीष सिंह जावेद अंसारी हिमांशु ठाकुर लोग गणमान्य उपस्थित रहे !!