हरिद्वार प्रेमनगर पुल के पास फ्लाईओवर के नीचे गन्ने से भरा ट्रक पलटा रात्रि 10 बजे करीब प्रेमनगर पुल के निकट फ्लाईओवर के नीचे UP-15AT-5324 गन्नो से भरा ट्रक ओवरलोड होने के कारण पलटा मौके से चालक फरार और ट्रक की हालत देख हादसा इतना बड़ा लग रहा है जिससे अंदेसा लगाया जा सकता है कि चालक को भी चोट लगने की पूरी सम्भावना है। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है।