AB VOICE NEWZ  रिपोर्टर —-प्रदीप कश्यप बिट्टू

आज सोमवार को हरिद्वार कृषि मंडी समिति में फल सब्जी आढ़तियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कमल साहू तथा संचालन संजय चौहान ने किया जिसमें सभी ने पुरानी यूनियन को भंग कर चुनाव करवाने की मांग करी। सभी आढ़तियों की मांग पर इरशाद मंसूरी( पप्पू )की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी का गठन किया गया जिसमें सदस्य के रूप में संजय चौहान शौकीन अंसारी आफताब सैफी राजीव चौधरी को चुनाव समिति का सदस्य मनोनीत किया गया बैठक में मुख्य रूप से भजनलाल राजीव चौधरी पप्पू मंसूरी मनोज कुमार प्रदीप कश्यप राजीव चौहान संजय चौहान हाजी आशिक अंसारी प्रवीण कुमार सहगल शालीन खुराना वरुण सेतिया दीपक शेट्टी दिनेश नेगी याहया खान गुलफाम गॉड नवाब अंसारी आदि उपस्थित रहे