टिबड़ी फाटक के पास खुले ट्रांसफार्मर के गेट के कारण 7 वर्षीय बालक बिजली की चपेट में आ गया बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर देहरादून भेज दिया इसी को लेकर टिबड़ी निवासियों में विद्युत विभाग के प्रति काफी नाराजगी है जिसको लेकर टिबड़ी के सभी लोगों ने फाटक के पास एकत्रित होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की उनका कहना है कि बच्चे को करंट लगने के बाद हमने पुलिस में रिपोर्ट करवाई परंतु हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और विद्युत विभाग भी बच्चे की कोई मदद नहीं कर रहा है। निवासियों ने शासन ,प्रशासन, ओर विधुत विभाग का पुतला दहन किया गया इस दौरान सुनील,लोकेश गिरि, रवि, सतीश,कमल, प्रिंस,मोनू,राहुल,जगजीवन,राहुल, तिलक,रिंकू ,विजेंदर मनोज आदि बडी संख्या में टिबड़ी निवासी मौजूद रहे ओर सभी कहा कि अगर बच्चे न्याय नही मिला तो जल्द ही विधुत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी, इस घटना को लेकर टिबड़ी वासियो के घर घर मे आक्रोश है जल्द ही बड़े आंदोलन करने के लिए टिबड़ी वासी बाध्य होंगे