*धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का संजय चोपड़ा ने सैकड़ों साथियों के साथ स्वागत कर ज्ञापन सौंपा।*
*उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की समीक्षा करें उत्तराखंड शासन: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हरिद्वार पहुंचने पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अंग वस्त्र भेंट कर फूलों की वर्षा करते हुए फूल माला से स्वागत व अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गई उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 शासन स्तर पर प्रमुख सचिव शहरी विकास, शहरी विकास निर्देशक के साथ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठन के साथ एकदिवसीय समीक्षा और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रदेशभर के सभी स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाने वाली बैंक लोन राशि में बैंकों द्वारा लापरवाही व सभी नगर निगम में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत बनाए जा रहे वेंडिंग जोन की वर्तमान स्थिति के साथ आगामी 100 दिनों में सभी वेंडिंग जोन विकसित किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली 2016 की समीक्षा शासन स्तर पर किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि बहुत से नगर निगम उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न हो रहा है एक तरफ तो सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10,000 की अनुदान राशि व बैंक लोन दिए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने कहा शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दूरभाष पर शहरी विकास निर्देशक को निर्देशित किया गया है के लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के साथ शासन स्तर पर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर अग्रिम योजना तैयार किए जाने को भी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया।
हरिद्वार प्रेस क्लब के प्रांगण में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत करते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, जय भगवान, राजवीर सिंह, मनोज, अनूप सिंह, पवन कुमार, विजेंद्र चौधरी, चुन्नू चौधरी, मुकेश, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, श्रीमती नम्रता सरकार, सुनीता चौहान, मंजू पाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।