*रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने किया बैठक का आयोजन*
*उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारी को व्यवस्थित व्यवस्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार*, कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के मात्र एक संगठन. लघु व्यापार एसो.से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने किया बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से संयुक्त रूप से मांग की धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ मेले को दृष्टिगत रखते रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को समस्त पार्किंगों के नजदीक राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम. राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना ,उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार अलग से वेंडिंग जोन के रूप में स्वतंत्र से स्वरोजगार करने की अनुमति दिए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा समस्त नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2018 के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्व पंजीकरण किया जा चुका है जिसमें 2555 रेडी पटरी के लघु व्यापारी शामिल किए गए थे जिन्हे नगर निगम प्रशासन द्वारा परिचय पत्र भी दिए जा चुके है लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के उपरांत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार व्यवस्थित व व्यवस्थापित नहीं किया गया है जो कि न्याय पूर्ण नहीं है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा उत्तराखंड शासन के निर्देश अनुसार नगरी फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित किए जाने की मांग अरसे से की जा रही है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की इच्छा शक्ति न होने के कारण भारत सरकार राज्य सरकार का संरक्षण रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा शीघ्र ही लघु व्यापारियों की आम सभा का आयोजन कर आंदोलन की रणनीति बनाकर अपनी संवैधानिक न्याय पूर्ण मांगों को दोहराया जाएगा।
बैठक में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में कपिल सिंह ,नीतीश अग्रवाल, मोहनलाल, सतपाल सिंह,वीरेंद्र कुमार, चंदन सिंह, मनीष, विजय कुमार, रमेश,सोनू ,चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट,आशीष कुमार,श्याम कुमार,बलवीर गुप्ता, सुमन गुप्ता, आशा देवी,मंजू पाल ,सुनीता चौहान, पुष्पा ,सीमा,कामिनी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।