हरिद्वार गणपति परिवार हनुमान घाट द्वारा आज सभी व्यापारियों के साथ मिलकर भगवान गणपति की पूजा अर्चना आरती की गई जिसमें जिला व्यापार मंडल शहर व्यापार मंडल व सभी इकाइयों के पदाधिकारी ने भाग लिया गणपति परिवार की तरफ से सभी व्यापारियों को पटका पहनकर उनका स्वागत किया गया सभी व्यापारियों ने बताया कि आज कॉरिडोर का जो माहौल हरिद्वार के व्यापारियों की चिंता का विषय बना हुआ है उससे निजात पाने के लिए भगवान गणपति से प्रार्थना की गई है इस दौरान व्यापारी नेता कैलाश केसवानी संजीव नैयर राजीव पराशर हिमांशु गुप्ता आशुतोष वर्मा राजेश खुराना अनुज कोठियाल पंकज मित्तल भारत आदि सभी व्यापारियों ने भाग लिया