हरिद्वार: – ज्वालापुर स्थित गणेशविहार फेस 2 सीतापुर कालोनी में पच्चीस से तीस परिवार करीब 15 दिनों से जलसंकट से है परेशान, स्थानीय पार्षद व विधायक को सूचना देने के बाद भी नही मिल रहा कोई समाधान,करीब कुछ सालो पहले गणेशविहार कालोनी फेस में प्लाटिंग की गई जिसमे सरकारी पानी के कनेक्शन ना होने के कारण स्थानीय लोगों ने अपने निजी खर्चे पर समर सीवल लगवा कर पानी की व्यवस्था करी जिससे कालोनी में पानी की समस्या का समाधान करा गया। परन्तु कुछ समय से समर सीवल बोरिंग फेल होने के कारण स्थानीय लोगों ने पार्षद से सरकारी कनेक्शन लेने के लिए आग्रह किया पर उसके बाद भी कोई समाधान होता नही दिख रहा है। आज रात को सभी परिवारों ने उत्तराखंड सरकार से नाराज हो नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिसमे कालोनी के लगभग सभी परिवारों ने समस्या के समाधान के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल संकट समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे धरना प्रदर्शन तक करने को तैयार हैं।