मोती बाजार में हुआ भव्य स्वागत जमकर बरसे फूल
मोती बाजार के अध्यक्ष बोले संजीव नैयर से बढ़ेगी व्यापारियों की ताकत
हरिद्वार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हरिद्वार में संजीव नैयर को जिला अध्यक्ष व प्रदीप कालरा को महामंत्री नियुक्त किया है इसके साथ ही सुरेश गुलाटी राजेश पुरी व कमल बृजवासी को भी प्रदेश संगठन में स्थान मिलने से हरिद्वार के व्यापारियों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला है।
आज सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का सभी इकाइयों में भव्य स्वागत किया गया संजीव नैयर के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने पोस्ट ऑफिस चौराहे से जुलूस निकालते हुए सभी इकाई में पहुंचे जहां पर उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मोती बाजार के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कहा कि संजीव नैयर के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का हम दिल से स्वागत करते हैं इन लोगों के उच्च पद पर पहुंचने से हरिद्वार के व्यापारियों को एक नई ऊर्जा मिलती है जिससे आने वाले कॉरिडोर का विरोध जो की व्यापारी काफी समय से कर रहे हैं उसमें एक नई ताकत और ऊर्जा का संचार होगा । मोती बाजार के महामंत्री राजेश खुराना व कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग ने कहा कि संजीव नैय्यर प्रदीप कालड़ा सुरेश गुलाटी कमल बृजवासी राजेश पुरी के संगठन में उच्च पदों पर आने से सभी इकाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है व्यापारी आज फिर से पॉड टैक्सी और कॉरिडोर के विरोध में अपने आप को सक्षम समझने लगे हैं इस दौरान युवा शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता कौशल किशोर मित्तल अवधेश कोठियाल आशीष गुप्ता पुलकित कुकरेजा अर्चित मित्तल विमलेश पाल हिमांशु अग्रवाल राहुल वशिष्ठ माधव बेदी अजय आहूजा आशुतोष गोस्वामी सूरज गुप्ता अनुराग अग्रवाल दर्पण चढ़ा आशु झा तुषार अरोरा कुणाल मदान साहिल अरोरा निखिल खंडेलवाल सचिन गोयल संजय शर्मा कल्याण सिंह संजय भारद्वाज ठाकुर देवेंद्र सिंह मनोज खुराना भगवती डोलिया आदि मुख्य रूप से शामिल रहे