हरिद्वार कॉरिडोर परियोजना को लेकर व्यापारियों का विरोध देखने को मिला जिसमें कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों ने पूर्व में ही होली ना मानने का फैसला किया था इसी कड़ी में मोती बाजार व्यापार मंडल व श्रवण नाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा होली को सूक्ष्म रूप में सिर्फ टिक व गुलाल लगाकर मनाया गया । इस दौरान मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कहा कि होली हिंदुओं का मुख्य पर्व है परंतु कॉरिडोर परियोजना को लेकर हरिद्वार के समस्त व्यापारियों में डर का माहौल छाया हुआ है कॉरिडोर के आतंक और उसके विरोध को लेकर व्यापारियों द्वारा कॉरिडोर का विरोध किया जा रहा है आज माहौल यह है कि व्यापारियों के मन में होली का उत्साह नहीं है आशुतोष ने बताया कि पहले भव्य समारोह के रूप में हर साल होली का आयोजन सभी व्यापार मंडल इकाइयों द्वारा किया जाता था और उसमें शहर के सभी वरिष्ठ नागरिक गणमान्य नागरीको को बुलाकर होली का त्यौहार मनाया जाता था परंतु इस बार कॉरिडोर के विरोध को लेकर होली नहीं मनाई जा रही है श्रवणनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज कोठियाल ने बताया कि होली का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ व्यापारियों द्वारा मनाया जाता था परंतु सरकार की तरफ से जो व्यापारियों की गर्दन पर कॉरिडोर की तलवार लटक रही है उसके डर के कारण व्यापारियों ने होली ना मानने का फैसला किया है ऐसे में हम सिर्फ टीका व गुलाल लगाकर सूक्ष्म रूप में होली को मना रहे हैं इस दौरान मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग आशुतोष गिरी अवधेश कोठियाल भरत शर्मा पंकज मित्तल राधेश्याम राठौर अनुज कश्यप वंश गोयल सार्थक कुकरेजा आदि शामिल रहे