पाकिस्तान में गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कर्दू में एक बार फिर पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गया है। इसका कारण यह है कि स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान सरकार को गृह युद्ध और भारत के साथ विलय की चेतावनी दी है। गिलगित बा​लतिस्तान की जनता लंबे समय से पाकिस्तान सरकार की नीतियों और भारत में उनके विलय की मांग करते आ रहे हैं। इस पर पाकिस्तान सरकार उनके साथ ज्यादती करती है। पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही पाकिस्तान की हुकूमत को चेतावनी दी है। यहां के लोगों ने कहा कि अगर सरकार उनके खिलाफ दमन का रास्ता अपनाएगी तो वो गृहयद्ध करेंगे। सरकार ने अगर उनके नेताओं को रिहा नहीं किया तो वो गिलगित बाल्टिस्तान का भारत में विलय कर देंगे।