केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है दिल्ली में उनके आवास पर सोमवार को फोन पर दी गई जिसकी सूचना तत्काल दिल्ली पुलिस को दी गई दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है दिल्ली पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी पिछले 5 महीने में तीसरी बार मिली है महाराष्ट्र के नागपुर में 14 जनवरी को माफिया डॉन दाऊद के नाम से धमकी दी गई थी और 100 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी पुलिस को सूचना मिलने पर नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस को पता चला कि धमकी देने वाला कर्नाटक के बेलगांव में एक जेल में बंद है धमकी देने वाले का नाम जयेश पुजारी बताया गया है। दोबारा 21 मार्च को नितिन गडकरी के नागपुर ऑफिस में किया गया तब धमकी देने वाले ने अपना नाम जय पुजारी ही बताया था और उसने कहा कि जो पिछली बार नहीं हुआ वह इस बार हो जाएगा तब 100 करोड रुपए मांगे थे पर अब 10 करोड़ ही दे दो । नागपुर पुलिस की जांच में धमकी देने वाला नंबर एक महिला का पाया गया और इस महिला का दोस्त जयेश पुजारी के साथ जेल में बंद था।
जयेश पुजारा के बारे में आपको बता दें कि यह कर्नाटक पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है और इसे हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है फिलहाल मामला ऊपरी अदालत में अपील लंबित होने के कारण फांसी को स्थगित रखा गया है।