जीरो जोन में जाम की समस्या को कम करने के साथ ही यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए अब प्रीपेड सिस्टम के साथ ई-रिक्शा, ऑटो और साईकिल रिक्शा, तांगों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने व्यापार मंडल और ई-रिक्शा, ऑटो यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सोमवार को सीसीआर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोस्ट ऑफिस से अपर रोड, हरकी पैड़ी, भीमगोड़ा बैरियर, बड़ा बाजार, मोती बाजार, विष्णु घाट, सुभाष घाट आदि जीरो जोन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए तीर्थयात्री व स्थानीय लोगों को सुविधा युक्त प्रीपेड सिस्टम के साथ बैटरी, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा के संचालन को लेकर बताया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस से भीमगोड़ा बैरियर तक अब 10 ई-रिक्शा, 10 साइकिल रिक्शा, तीन ऑटो रिक्शा, दो तांगे को प्रवेश की अनुमति व इसके साथ ही रोटेशन प्रक्रिया प्रीपेड योजना के साथ लागू होगी। इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। जीरो जोन क्षेत्र की सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है कि सभी वाहन, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शाओं का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।