नल पर पानी भरने को लेकर उपजे विवाद में युवक के गले में रस्सी डालकर उसे बुरी तरह से पीटा गया ।

मामला रानीपुर क्षेत्र के गढ़ मीरपुर का है जहां राजू 14 दिसंबर की शाम पानी भरने के लिए गया वही उसके चचेरे भाई एवं उसके परिवार के लोगों ने राजू को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया इतना ही नहीं राजू के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे लटका दिया गया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से राजू को फंदे से नीचे उतारा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद राजू के परिवार वालों ने पुलिस को लिखित में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की

परंतु काफी समय बीतने के बाद भी जब पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की तो ग्रामीणों ने सुमन नगर पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों के समर्थन में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी ने बताया कि पीड़ित और उसके परिवार ने घटना की सूचना रात को ही सुमन नगर चौकी में कर दी थी। जिसमें राजू के चचेरे भाई समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत की गई परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

धरना प्रदर्शन करने वालों में सागर कश्यप रोहित कश्यप सोनू सोरेन पूजा हेमलता मिथलेश हिमांशु कश्यप आदि शामिल रहे